IPL 2020 : Shane Warne gives big update on Ben Stokes comeback in IPL | Oneindia Sports

2020-10-01 96

England all-rounder Ben Stokes is yet to arrive in the UAE to take part in the IPL 2020 for Rajasthan Royals. Amid growing whispers that Stokes might miss the first half of the tournament, Royals’ mentor Shane Warne provided an update on the all-rounder’s availability for this year’s Indian Premier League. Warne did not give a timeframe for Stokes’ arrival in UAE but he did seem hopeful about the England all-rounder playing a part in IPL 2020.

राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ रुक गया है. केकेआर के खिलाफ राजस्थान टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और इस हार के बाद टीम कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी कहीं न कहीं राजस्थान को चोट पहुंचा रही है. स्टोक्स कब वापसी करेंगे ? ये सवाल हर किसी के जहन में हैं और अब तक तो ज्यादा सवाल उठने लगे हैं और फैन्स उनकी कमी भी महसूस करने लगे हैं. अब इस पर शेन वॉर्न ने बड़ा अपडेट दिया है. राजस्थान रॉयल्स के सह मालिक और मेंटर की भूमिका में दिखने वाले शेन वॉर्न ने बड़ी बात कही है.

#RajasthanRoyals #ShaneWarne #BenStokes